राधे मां अब बिग बॉस में …
मुम्बई | टेलीविजन के मशहूर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 के शुरू होने में केवल 3 दिन बचे हैं इसी बीच चैनल ने सभी कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाना शुरू कर दिया गया है। जान सानू, एजाज खान, निक्की तंबोली है वही अलग प्रतिभागी जी हां, खुद को देवी मां का अवतार बताने वाली सुखविंदर कौर जो राधे मां के नाम से जानी जाती हैं इस बार बिग बॉस के घर में लॉक होने वाली हैं।