राहुल की धूप, मिट्टी से सोशल मीडिया तक का सफर
Posted by Pehchanexpress Admin on Wednesday, December 10, 2025 · Leave a Comment

महाराष्ट्र | महाराष्ट्र के राहुल रामदास तमनर जो अहिल्यानगर के नेवासे तालुका के छोटे से गाँव गोमलवाड़ी के रहने वाले हैं, ने अपनी मेहनत और कुछ तकनीकी जानकारी हासिल कर कुछ ऐसा किया जो आज की युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। खेती-किसानी से हुई जहां धूप, मिट्टी और रोज़ की मेहनत ही उनका बचपन था। बेहद कम उम्र में उन्हें मोबाइल मिला तो घरवालों को डर था कि कहीं वह पढ़ाई से भटक न जाए। लेकिन राहुल के मन में हमेशा एक ही विश्वास था – मोबाइल से कुछ अलग करने का! न पैसा था, न पहचान बस सीखने की लगन थी। राहुल ने सोशल मीडिया, प्रमोशन और ऑनलाइन मार्केटिंग सीखना शुरू किया। गलतियाँ हुईं, समय लगा… लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। धीरे-धीरे उसकी कमाई बढ़कर दिन के 5–6 हज़ार रुपये तक पहुँच गई, एक छोटे गाँव का लड़का, मोबाइल की स्क्रीन के ज़रिए अपनी ज़िंदगी बदलता गया। कुछ ही समय में उसने लाखों रुपये कमाए और 400–500 युवाओं को ऑनलाइन मार्केटिंग सिखाकर उन्हें भी खड़ा होने में मदद की जिसके लिए उन्हें डिजिटल स्किल अवार्ड्स मिला। आज राहुल ने अपने सपने को पूरा कर लिया है और खेती से शुरू हुआ उसका सफर अब डिजिटल दुनिया तक पहुँचकर उनकी और दूसरों की पूरी ज़िंदगी बदल रहा है।