रक्तदान शिविर का आयोजन, जानिए खबर
डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी मंडल द्वारा हुआ सराहनीय कार्य
देहरादून | आज सेवा पखवाड़ा के तहत डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी मंडल द्वारा साईं गेस्ट हाउस जीएमएस रोड पर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई | कुल 102 यूनिट रक्तदान शिविर मे किया गया | इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वासुदेव जखमोला , कार्यक्रम संयोजक वैभव रावत वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप राणा पूनम मामगाई , अभिषेक परमार , राजकुमार भास्कर किरण शर्मा अंजू ध्यानी, विमल राणा,ललिता राणा, राकेश कुकरेती आदि लोग उपस्थित थे |





















