मनमोहन सिंह सुप्रीम कोर्ट से राहत, समन पर मिला स्टे
आज सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह को कोयला घोटाले मामले में मिले समन पर फौरी राहत देते हुए बतौर आरोपी उन्हें मिले समन पर रोक लगा दी |गौरतलब है की दिल्ली की विशेष आदलत ने इस मामले में 8 अप्रैल को मनमोहन सिंह को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था, जिस पर पूर्वप्रधानमन्त्री ने सुप्रीम कोर्ट में अपील डाली थी | जिस अपील पर सुनवाई के दौरान उन्हें समन पर स्टे मिला है | आपको बताते चले की इस मामले में पूर्व कोयला सचिव पीसी परब और उधोगपति कुमारमंगलम बिडला समेत तीन अन्य को नोटिस जारी किया गया था |
यह नोटिस मनमोहन सिंह को इसलिए मिला था क्यूंकि जिन कोल ब्लोक आवंटन पर विवाद हुआ वह तब हुए जब उनके स्वयं के पास कोयल मंत्रालय का प्रभार था | यदि पूर्व प्रधानमंत्री पर यह आरोप साबित हो जाते है तो उन्हें उम्रकैद तक की सज़ा हो सकती है |