ऋषिकेश : भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सिमरन गाबा की हुई संदिग्ध मौत
देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सिमरन गाबा की संदिग्ध हालत में घर की बालकनी गिरकर मौत हो गई। स्वजन उन्हें लेकर राजकीय चिकित्सालय आए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गंगानगर गली नंबर आठ ऋषिकेश निवासी सिमरन गाबा (40 वर्ष) पत्नी मुकेश गाबा की गुरुवार की रात अपने घर की बालकनी से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उन्हें राजकीय चिकित्सालय लाया गया था, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद स्वजन उनके शव को लेकर घर चले गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में कोई शिकायत पत्र किसी भी पक्ष की ओर से नहीं मिला है। सिमरान गाबा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष थी, बीते दिनों किसी विवाद के चलते संगठन की ओर से उन्हें पद मुक्त कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि मृतक सिमरन गाबा और उसके पति मुकेश गाबा के बीच आपसी संबंध भी अच्छे नहीं थे। मुकेश गावा द्वारा एक बार जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का भी प्रयास किया गया था। पुलिस ने सिमरन गाबा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।