सचिवालय बुल्स को रोमांचक मैच के सुपर ओवर में मिली जीत
विकी को मैन ऑफ द मैच और राकेश जोशी को फाइटर ऑफ द मैच का मिला अवार्ड
देहरादून (खेल कोना ) | अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें संस्करण मे आज पहला मैच सचिवालय सुपर किंग्स बनाम सचिवालय बुल्स के बीच खेला गया। सचिवालय सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। रविंद्र सिंह ने 24, जितेंद्र ने 19 और राकेश जोशी ने 11 रन बनाए। विक्की और हुकुम ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय बुल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 122 रन ही बना पाई और मैच ड्रॉ हो गया। रोहित ने 27 और विक्की ने 23 रन बनाए। राकेश जोशी ने चार और विनीत मेंदोला ने तीन विकेट लिए। सुपर ओवर में सचिवालय बुल्स ने 13 रन बनाए और सुपर किंग्स की टीम 1 रन पर ढेर हो गई। इस तरह बुल्स ने सुपर ओवर में 12 रनों से मैच जीत लिया। विकी को मैन ऑफ द मैच और राकेश जोशी को फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
रॉयल स्ट्राइकर ने सचिवालय राइजिंग को हराया
मैन ऑफ द मैच पुष्पेंद्र लटवाल को और फाइटर ऑफ द मैच सौरव को दिया गया
आज का दूसरा मैच रॉयल स्ट्राइकर और सचिवालय राइजिंग के बीच खेला गया। रॉयल स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मे आठ के नुकसान पर 199 रन बनाए। पुष्पेंद्र लतवाल ने 80 और रवि रस्वाल ने 30 और चंदन ने 32 रनों का योगदान दिया। शैलेंद्र राणा और सौरव ने तीन-तीन विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग की टीम 105 रनों पर ढेर हो गई। सौरभ ने 31 और अंकित ने 19 रन बनाए। विवेक नैनवाल ने सर्वाधिक 3 विकेट, सचिन, आलोक ने दो- दो विकेट लिए। इस तरह रॉयल स्ट्राइकर ने मैच 94 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच पुष्पेंद्र लटवाल को और फाइटर ऑफ द मैच सौरव को दिया गया।