रुद्र और श्रृष्टि के सिर पर सजा “स्लम हीरों” का ताज
यू एच फाउंडेशन ने मनाया द स्लम हीरो सीजन 3
देहरादून | यू एच फाउंडेशन की ओर से आयोजित द स्लम हीरो-3 के फिनाले में प्रतिभागियों ने सिंगिंग और डांसिंग की प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरीं। इस मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली रुद्र और श्रृष्टि के सिर स्लम हीरों का ताज सजाया गया जिन्हें फाउंडेशन की ओर से पांच , चार और तीन हजार रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए। रविवार को नगर निगम टाउन हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर सुनील उनियाल गामा ने कि या। उन्होंने फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे कार्य की सराहना की। बॉलीवुड प्रोड्यूसर राज खत्री जी भी वह उपस्थित थे।इसके बाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया नृत्य प्रतियोगिता में रुद्र ने पहला,आरोहि ने दूसरा और प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और साथ ही साथ ज़ी चैनल के प्रसिद्ध टीवी सीरियल प्यार तूने क्या किया मैं काम करने का टिकट टू बॉलीवुड पाया । इसके अलावा सिंगिग प्रतियोगिता में सृष्टि ने पहला, पायल ने दूसरा, _सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों श्रेणी के विजेता प्रतिभागियों को पांच, चार और तीन हजार रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए। संस्था की संस्थापक वसुंधरा राणा ने बताया आयोजन का मुख्य उद्देश्य मलिन बस्तियों, अनाथ एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों व दूर दराज क्षेत्र के बच्चों को मंच उपलब्ध कराना है। मंच के माध्यम ने बच्चों के प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान होगा। इस कार्यक्रम के प्रतियोगिता के जज निशा मारकंडे संगीत , जज अभिनव भट्टाचार्य एवं आदिल हुसैन डांस के रूप में मौजूद थे एव अड्रेस इंडिया के सीईओ रोहित मिश्रा आदि उपस्थित थे |