रुद्रप्रयाग : अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 को बचाया गया, 11 लापता
रुद्रप्रयाग | यह पूरा मामला रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर इलाके का है। जहां, यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। जिस समय ये घटना हुई उस दौरान उस बस 18 लोग सवार थे। आस-पास मौजूद स्थानीय एवं अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी अनुसार 18 में से 7 लोंगो का रेस्क्यू कर लिया गया गया है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग अभी भी लापता है। जिनकी तलाश के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से केदरानाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में भी पानी का बहाव तेज है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बस के इसमें गिरने से कई यात्री इसके तेज बहाव में बह गए हैं।





















