अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता : सचिवालय इमर्जिंग एवं वारियर्स ने जीते अपने मैच
स्वर्गीय संदीप मोहन चमोला स्मृति में हो रहा आयोजन
चंदन बिष्ट एवं पवन असवॉल रहे मैन ऑफ दी मैच
देहरादून | सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 5 वी अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन रहा। पहला मैच सचिवालय इमर्जिंग स्टार एवं सचिवालय राइजिंग के बीच खेला गया। जिसमे सचिवालय इमर्जिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 205 रन बनाये। चंदन बिष्ट ने शानदार 100 रन बनाये। सचिवालय राइजिंग की ओर से गेंदबाजी मे अजय सिंह ने 02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय राइजिंग की टीम 109 रनों पर सिमट गयी। मैन ऑफ दी मैच चंदन बिष्ट को दिया गया।
दूसरा मैच सचिवालय वारियर्स एवं सचिवालय ईगल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में वारियर्स ने आठ विकेट पर 172 रन बनाये। मनोज ने 43, राजीव ने 50 और हितेश ने 25 रन बनाये। गेंदबाजी मे तेजपाल ने 03, राजीव, अरून, प्रवीण ने 01-01 विकेट लिया। 173 रनों का पीछा करने उतरी ईगल की टीम 72 रनों पर सिमट गयी। राकेश ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाये। गेंदबाजी में पवन ने 03, हितेश ने 02 विकेट लिए। इस प्रकार वारियर्स ने मैच 100 रन से जीता। पवन असवॉल मैन ऑफ दी मैच रहे।