सचिवालय बुल्स और सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर ने जीते अपने अपने मैच
नरेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच एवं संजय जोशी को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया
देहरादून | अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें संस्करण के दूसरे दिन का पहला मैच सचिवालय बुल्स और सचिवालय विंग्स के बीच खेला गया जिसमें सचिवालय बु ल्स द्वारा पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया विंग्स द्वारा बल्लेबाजी करते हुए सुंदर सिंह 51 रन शिवेंद्र राणा 17 रन अजीत जरदारी 16 रन आसिफ 16 रन की मदद से 19.4 ओवर में ऑल आउट होते हुए कुल 151 रन का टारगेट दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय बुल्स बल्लेबाजी करने उतरी सचिवालय बुल्स की टीम द्वारा 15.4 ओवर में लक्ष्य पीछा करते हुए बुल्स के बल्लेबाज नवीन तोमर 42 देवराज 41 एवं राहुल तोमर 19 रन की मदद से 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।नरेंद्र सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच एवं संजय जोशी को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया |
चन्दन सिंह बिष्ट मैन ऑफ द मैच एवं तेजपाल रावत फाइटर ऑफ द मैच चुने गये
दूसरा मैच सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स एवं सचिवालय ईगल्स के बीच खेला गया, जिसमें सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स के कप्तान द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया गया। सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर द्वारा बल्लेबाजी करते हुए चन्दन सिंह बिष्ट 104 रन, पुष्पेंद्र लटवाल 33 रन, संतोष फूलोरिया 19 रन, रविंद्र सिंह 17 रन की मदद से 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया गया। गैंदबाजी में सचिवालय ईगल्स की तरफ से तेजपाल रावत 2 विकेट, धर्मेंद्र एवं अरुण सिंह द्वारा 1-1 विकेट लिया गया।।जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ईगल्स की टीम भूपेंद्र 26 रन, राकेश 18 रन, संजय 17 रन एवं विपिन 16 रन की मदद से 18.2 ओवर में 139 रन पर सिमट गई। सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स की तरफ से गैंदबाजी में रविंद्र सिंह एवं आलोक चौधरी द्वारा 2-2 विकेट, पुष्पेंद्र लटवाल, राजेश वर्मा, मुकुल पाण्डेय, अमित रावत एवं संतोष फूलोरिया द्वारा 1-1 विकेट लिया गया। मुकाबले में बेहतरीन शतक के लिए सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज चन्दन सिंह बिष्ट को मैन ऑफ द मैच एवं सचिवालय ईगल्स के गैंदबाज तेजपाल रावत को उनके बेहतरीन गैंदबाजी प्रदर्शन के लिये फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।