सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी : सचिवालय पैंथर्स की टीम ने सचिवालय राइजिंग 7 विकेट से हराया
देहरादून : आज चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 4 मैच खेले गए, जिसमें 2 मैच महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड एवं 2 मैच हैरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए। महाराणा प्रताप में आज पहला मैच सचिवालय राइजिंग एवं सचिवालय पैंथर्स के बीच खेला गया, जिसमें सचिवालय राइजिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 05 विकेट पर 125 रन बनाए। अमित सतवाल ने 45 और संदीप ने 27 रन बनाए। अजीत शर्मा ने 3 विकेट लिए। जवाब में पैंथर्स की टीम ने प्रमोद नेगी के 48 और अजीत शर्मा के 36 रन की बदौलत 03 विकेट खोकर मैच 11 ओवर में ही जीत लिया। शुभम ने 02 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच अजीत शर्मा को दिया गया।
विंग्स की टीम ने 48 रन से जीता मैच
महाराणा प्रताप में दूसरा मैच विंग्स और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। विंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 06 विकेट पर 145 रन बनाए। संजय जोशी ने 37 रन बनाए। जवाब में रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम 97 रनों पर ऑल आउट हो गई। दीपक सैनी ने 39 रन बनाए। दीपक पंवार ने 04 विकेट लिए। इस तरह विंग्स ने मैच 48 रन से जीत लिया। दीपक पंवार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दो रन से जीती क्लासिक
दून हैरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में आज का पहला मैच सचिवालय क्लासिक और ईगल के बीच खेला गया, जिसमें क्लासिक ने पहले खेलते हुए 05 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। सुशील बिष्ट ने 54 और रमेश ने 44 रन बनाए। हिमांशु नेगी ने 03 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल्स की टीम 163 रन पर ऑल आउट हो गई। तेजपाल ने 39 रन बनाए। सुशील बिष्ट ने 03 विकेट लिए। इस तरह क्लासिक ने मैच 02 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सुशील बिष्ट को दिया गया।
सचिवालय वॉरियर की टीम ने दी सचिवालय सुपर किंग्स को पटकनी
दून हैरिटेज में आज का दूसरा मैच सचिवालय सुपर किंग्स और सचिवालय वॉरियर के बीच खेला गया। सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए कुल 150 रन बनाए। अमित तोमर ने 32 रन बनाए। राजीव तड़ियाल ने 05 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर ने मैच 11 ओवरों में 03 विकेट खोकर जीत लिया। अशोक बिष्ट ने शानदार 83 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच राजीव तड़ियाल को दिया गया।