सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी : सचिवालय डेंजर, सुपर किंग्स, ईगल्स और विंग्स टीम विजयी
देहरादून | आज चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 4 मैच खेले गए, जिसमें 2 मैच महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड एवं 2 मैच हैरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए।महाराणा प्रताप में आज पहला मैच सचिवालय डेंजर एवं सचिवालय ए के बीच खेला गया, जिसमें सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 133 रन बनाए। नीरज भंडारी ने 5 और शीशपाल ने 4 विकेट लिए। जवाब में डेंजर ने अरविंद राणा के नाबाद 55 रनों की बदौलत मैच 06 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच नीरज भंडारी को दिया गया।
महाराणा प्रताप में दूसरा मैच सेतु स्टार और सचिवालय सुपर किंग्स के बीच खेला गया। सेतु स्टार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 66 रनों पर ऑल आउट हो गई। नरेश ने 6 विकेट लिए। जवाब में सुपर किंग्स ने 6 ओवरों में लक्ष्य 05 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।नरेश को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दून हैरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में आज का पहला मैच सचिवालय ईगल और लायंस के बीच खेला गया, जिसमें ईगल्स ने पहले खेलते हुए 04 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। भूपेंद्र ने शानदार 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम निर्धारित ओवरों में 119 रन ही बना पाई। इस तरह ईगल्स ने मैच 30 रन से जीत लिया।मैन ऑफ द मैच भूपेंद्र को दिया गया।
दून हैरिटेज में आज का दूसरा मैच विंग्स और राइजिंग के बीच खेला गया। विंग्स ने पहले खेलते हुए 06 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में राइजिंग की टीम 33 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह विंग्स ने मैच 130 रनों से जीत लिया। विंग्स की ओर से दीपक पंवार ने 04 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। आज मुख्य अतिथि के रूप में पी.के. पात्रो, मुख्य वन संरक्षक मौजूद रहे।