सचिवालय कप : यूजेवीएनएल और डेंजर की टीम क्वार्टर फाइनल मे
Posted by Pehchanexpress Admin on Monday, October 7, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच यूजेवीएनएल एवं वीपीडीओ के बीच खेला गया। वीपीडीओ की टीम पहले खेलते हुए 81 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुधीर ने 22 रन बनाए। मुकेश कुमार ने 04 विकेट लिए। जवाब में यूजेवीएनएल की टीम ने 8 ओवर में बिना विकेट खोए मैच जीत लिया। नवीन जोशी ने 41 और दीपक प्रसाद ने 20 रन बनाए। इस तरह यूजेवीएनएल ने मैच 10 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मुकेश कुमार को दिया गया।यहां दूसरा मैच सचिवालय डेंजर एवं एजुकेशन स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। डेंजर ने पहले खेलते हुए 02 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। चंदन बिष्ट ने 50, नूर मोहम्मद ने 45 और अरविंद राणा ने 40 रन बनाए। कृष्ण कांत और प्रदीप ने 01_01 विकेट लिए। जवाब में एजुकेशन स्पोर्ट्स की टीम ने 18.4 ओवरों में 145 रनों पर ऑल आउट हो गई। कृष्ण कांत ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। सुंदर सिंह ने 03 और अमित तोमर ने 02 विकेट लिए। इस तरह डेंजर ने मैच 13 रनों से जीत लिया।मैन ऑफ़ द मैच सुंदर सिंह को दिया गया। कल क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।