सचिवालय कप : यूपीसीएल की टीम सेमीफाइनल मे, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Wednesday, October 9, 2024 · Leave a Comment

दूसरे मैच मे सचिवालय ए टीम
सीएमओ किंग्स को हराकर पहुंची सेमीफाइनल मे
देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सचिवालय डेंजर एवं यूपीसीएल के बीच खेला गया। डेंजर की टीम पहले खेलते हुए 110 रन पर ऑल आउट हो गई। नूर से सबसे ज्यादा 28 और अरविंद ने 21 रन बनाए। गौरव घिल्डियाल ने 2 और दीपक मधवाल ने 3 विकेट लिए।
जवाब में यूपीसीएल की टीम ने 13.4 ओवरों में 05 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। शुभम ने 31, शेखर और किरण ने 23_23 रन बनाए। नीरज भंडारी ने 03 विकेट लिए। इस तरह यूपीसीएल ने मैच 5 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच गौरव घिल्डियाल (दारा) को दिया गया। यहां दूसरा मैच सचिवालय ए एवं सीएमओ किंग्स 11 के बीच खेला गया। सचिवालय ए की टीम ने पहले खेलते हुए 08 विकेट पर 156 रन बनाए। हरीश सैनी ने 67 और भूपेंद्र जोशी ने 21 रन बनाए। मसरूफ अली और श्यामपाल ने 02_02 विकेट लिए। जवाब मे सीएमओ किंग्स 11 की टीम 20 ओवरों में 09 विकेट पर 114 रन ही बना सकी। सुनील पंवार ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। मदन ने शानदार 04 और राकेश जोशी ने 03 विकेट लिए। इस तरह सचिवालय ए ने मैच 42 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच मदन को दिया गया। कल सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।