सचिवालय हरीकेन ने बनाया रनों का पहाड़, 165 रनों की मिली जीता
सचिवालय रायल स्ट्राइकर्स की टीम हुई विजयी
देहरादून | आज दिनांक 21-3-2025 को सचिवालय चैम्पियंस ट्रॉफी के दो मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट मैदान में खेले गए।पहले मैच में सचिवालय ईगल्स ने टॉस जीतकर सचिवालय हरिकेन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सचिवालय हरीकेन ने दिवाकर पंत के 40, कपिल गंगवार के 72, रवि रंसवाल के 64 और विनोद शर्मा के 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 256 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय ईगल्स 91 रन पर ऑल आउट हो गई। सचिवालय हरिकेन ने 165 रन के विशाल अंतर से यह मैच जीता। सचिवालय ईगल्स के तेजपाल 4 विकेट लेकर फाइटर ऑफ द मैच बने तथा सचिवालय हरीकेन के रवि रंसवाल जिन्होंने 64 रन बनाए और 01 विकेट भी लिया, मैन ऑफ़ द मैच रहे ।वही दूसरा मैच सचिवालय राइजिंग और सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर के बीच खेला गया। सचिवालय राइजिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स ने 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत हासिल की। सचिवालय राइजिंग के राजीव सक्सेना 32 रन बनाकर फाइटर ऑफ द मैच रहे तथा सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से पुष्पेंद्र लटवाल जिन्होंने 44 रन बनाए और 03 महत्वपूर्ण विकेट लिए मैन ऑफ द मैच बने।