सचिवालय विंग्स 5 विकेट से जीता मैच
दूसरे मैच में सचिवालय वॉरियर्स को मिली 37 रनों से जीत
देहरादून | अंतर सचिवालय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच सचिवालय इमर्जिंग एव विंग्स के बीच मैच खेला गया, इमर्जिंग को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमे इमर्जिंग की टीम 6 विकेट पर 157 रन बनाये। संतोष फुलेरिया ने 54 रन, अतुल परमार 44 एवं चन्दन बिष्ट 21 रन बनाये। विंग्स की तरफ से दीपक पँवार ने 2 एव संजय ने 02, नवीन महेश ने 01 -01 विकेट लिए, विंग्स ने 16.4 ओवरो में 05 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। दिनेश जड़धारी ने 31 रन, नवीन ने 30 रन, अरुण ने 25 रन बनाये। नवीन रावत को मैन आफ द मैच घोषित किया गया, आज का दूसरा मैच सचिवालय डेज़र्स एवं सचिवालय वॉरियर्स के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए सचिवालय वॉरियर्स ने 187 रन बनाये। जितेंद्र सिंह ने 65 अजित शर्मा ने 61, जगमोहन ने 24 रन बनाये। उमराव गुसाईं ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय डेज़र्स ने 20 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी । अरविंद राणा ने 42, टी एच खान 31 रन बनाये। इस प्रकार सचिवालय वॉरियर्स ने 37 रनों से जीत अपने नाम कर लिया | मैन ऑफ दी मैच जितेंद्र रहे ।