सड़क हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत
हल्द्वानी। तेज गति से आ रहे अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से घायल स्कूटी सवार की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार धनपुरी, देवलचैड़ निवासी 45 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र भुवन सिंह दरम्वाल बीती शाम स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से रामपुर रोड में जा रहा था। अभी वह देवलचैड़ चैराहे से कुछ आगे पहुंचा ही था कि तभी अनियंत्रित गति से आ रहे डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इससे नवीन काफी दूर जा छिटका और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीपीनगर चैकी पुलिस का कहना है कि आरोपी डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
झांसे में लेकर व्यक्ति से ठगे एक लाख
हल्द्वानी। ठगों ने एक व्यक्ति को झांसे में लेकर एक लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में शंकर राम पुत्र गंगा राम निवासी ग्राम हरिपुर शिवदत्त, अर्जुनपुर, गोरापड़ाव ने कहा है कि उसे बीते दिवस एक शख्श का फोन आया। फोन करने वाले ने उसे यह कहा कि वह उसका दोस्त शर्मा बोल रहा है। उसे अपनी पत्नी को कुछ पैसे भेजने हैं, लेकिन उसके फोन से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं। लिहाजा वह उसकी पत्नी के नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दे। इस पर शंकर राम के फोन पर पैसे भेजे जाने के मैसेज भी आए। इसके बाद शंकर ने फोन करने वाले सख्श द्वारा दिए गए नंबर पर एक लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। इस बीच पता चला कि उसके फोन पर पैसे ट्रांसफर ही नहीं किए गए थे। तब जाकर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।