साई सृजन पटल पत्रिका समाज की सच्ची तस्वीर करती हैं प्रस्तुत : प्रो.जानकी पंवार
डोईवाला | साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका का विमोचन सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.जानकी पंवार के हाथों हुआ। इस अवसर पर प्रो.जानकी पंवार ने पत्रिका के महत्व और समाज में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह पत्रिका समाज की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत करती है, जो न केवल विचारशीलता को प्रेरित करती है, बल्कि देश की सांस्कृतिक और सामाजिक धारा को भी एक नई दिशा देती है।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विमोचन कार्यक्रमों से न केवल साहित्य को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलती है। विमोचन कार्यक्रम में साईं सृजन पटल के संस्थापक और पत्रिका के संपादक प्रो० (डॉ.) के. एल. तलवाड़ ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य न केवल साहित्यिक और सांस्कृतिक धारा को प्रोत्साहित करना है, बल्कि समाज के हर तबके की आवाज़ को मंच देना है। इस पत्रिका के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”इस पटल ने यह साबित कर दिया कि साईं सृजन पटल न केवल एक पत्रिका है, बल्कि एक ऐसा मंच है, जो समाज के हर पहलू को साहित्यिक दृष्टिकोण से समझने और प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहा है। इस मौके पर पत्रिका के उपसंपादक अंकित तिवारी ने कहा, “हमने इस पत्रिका को एक नया रूप देने की कोशिश की है, जिसमें युवा विचारकों और लेखकों को अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करने का अवसर मिले। हम चाहते हैं कि यह पत्रिका न केवल सूचना का स्रोत बने, बल्कि समाज के हर पहलू को प्रभावी ढंग से उजागर करने में सक्षम हो।”विमोचन कार्यक्रम में नीलम तलवाड़, सीमा, शशि, इंसाइडी क्रिएटिव मीडिया के सीईओ अक्षत व उनका स्टाफ भी मौजूद था। इस अवसर पर पत्रिका के पहले अंकों की सराहना की गई और भविष्य में इसके विकास की दिशा पर भी चर्चा की गई।





















