सनी देओल पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Monday, June 3, 2024 · Leave a Comment

मुंबई | गदर 2 अभिनेता सनी देओल पर प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है | सनडाउन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सौरव गुप्ता ने आरोप में कहा कि अभिनेता सनी ने उनसे बड़ी रकम ठगी है | रियल एस्टेट डेवलपर के अनुसार, उन्होंने 2016 में एक फिल्म के लिए देओल से संपर्क किया था और इसके लिए एडवांस भी दिया था | देश की सम्मानित पत्रिका इंडिया टुडे से की गई बातचीत में सौरव ने कहा है की सनी देओल फिल्म को करने में देरी करते रहे और यहां तक कि पैसा भी ले लिया | लेकिन उस पर काम नहीं शुरू किया | प्रोड्यूसर ने कहा, ‘हमने उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए थे | हमारी फिल्म शुरू करने की बजाय, उन्होंने साल 2017 में पोस्टर बॉयज पर काम करना चुना | मैंने उन्हें 2.55 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए और उनके कहने पर पर स्क्रिप्ट और निर्देशक भी बदल दिए, हमने शूटिंग शुरू करने के लिए स्टूडियो भी बुक कर लिए लेकिन सब बेकार गया | उन्होंने और उनकी टीम ने हमें धोखा दिया है |