सराहनीय : 11 हजार फीट की ऊंचाई से घायल बालिका को किया एयरलिफ्ट
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, December 21, 2024 · Leave a Comment

रुद्रप्रयाग। मदमहेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत गौंडार के जंगलों में घास काटते समय 21 वर्षीय लड़की का पैर फिसल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा की ओर से सूचना जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार को दी गई। सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार को घायल बालिका को एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए। एयरलिफ्ट कर बालिका को ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया, जहां अब उसकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
गौंडार के जंगलों में घास काटने गई 21 वर्षीय प्रीती पुत्री बलवीर सिंह का पांव फिसल गया, जिससे वह चट्टान से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्राम प्रधान गौंडार बीर सिंह पंवार ने इसकी सूचना जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा को दी। राणा की ओर से सूचना तत्काल डीएम सौरभ गहरवार को दी गई और एयर एंबुलेंस की मांग की गई। स्थिति को समझते हुए डीएम की ओर से जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को घायल बालिका को एयरलिफ्ट करने को कहा गया। हेलीकॉप्टर के रांसी हेलीपैड पहुंचने तक ग्रामीणों की ओर से घायल बालिका को छह किमी की पैदल दूरी तय करते हुए डंडी के सहारे पहुंचाया गया। जिसके बाद एयर एंबुलेंस के जरिये घायल बालिका को ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने मामले का तत्काल संज्ञान लेने पर डीएम सौरभ गहरवार का आभार जताया।