सराहनीय : आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
देहरादून। संस्कार प्रणेता आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के 52वें परोपकार दिवस (जन्म दिवस) के शुभ अवसर पर शनिवार को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन गांधी रोड पर विभिन्न प्रकार के परोपकार कार्य किये गये। जिसमे जैन भवन के मुख्य द्वार पर विशाल गुरु प्रसादम (भंडारे) का आयोजन किया गया। इसी के साथ जैन भवन मे स्थित भगवान आदिनाथ धर्मार्थ औषधालय में निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर, फिजियोथरेपी, कोविड वैक्सीनेशन बूस्टर डोज एव चाइल्ड डोज लगाई गयी। जिसमे आदिनाथ औषधालय के डॉक्टर नीरज उपाध्याय, डॉक्टर आर के जैन, डॉक्टर मित्तल के साथ सुभारती हॉस्पिटल के डॉक्टर के. के. बी. एम. ने उपस्थित होकर जन सेवा मे सहयोग किया। इस अवसर पर सौरभ सागर सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन जैन द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 22 अक्टूबर को पूज्य गुरुदेव सौरभ सागर जी महाराज का परोपकार दिवस बड़े उत्साह एव धूम धाम के साथ मनाया जाता है एव अधिक से अधिक जन हित मे परोपकार कार्य इस दिन किये जाते है।
परोपकार कार्य की इसी श्रंखला मे पक्षियों के लिए दाना भी डाला गया। जैन भवन के मंत्री संदीप जैन द्वारा बताया गया कि भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव 25 अक्टूबर को सामूहिक रूप से श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एव जैन भवन मे मनाया जायेगा। जिसमे प्रातः भगवान का अभिषेक शांतिधारा कर प्रातः 8.30 बजे सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाया जायेगा। परोपकार दिवस का कार्यक्रम सौरभ सागर सेवा समिति द्वारा दिगम्बर जैन समाज के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसमे जैन समाज के महामंत्री राजेश जैन, जैन भवन के मंत्री संदीप जैन, सचिन जैन, अमित जैन श्रेया डेंटल, सार्थक जैन, अमित जैन, सचिन जैन ब्रिज सेल्स, अभिषेक जैन, अमित जैन देवलोक कॉलोनी, सुखमाल चंद जैन, प्रमोद जैन, संजीव जैन, आयुष जैन, सुधीर जैन रेस्ट कैंप, दीपक जैन, अशोक जैन मोहित नगर,विनोद जैन आशीष जैन हर्ष जैन मोनिका जैन समता जैन मधु जैन उपस्थित रहें।