सरयू नदी में मिला 50 किलो का ‘चांदी’ का शिवलिंग, पुलिस जांच में जुटी
मऊ | सरयू नदी के किनारे कुछ मल्लाहों को पानी के अंदर रेत में शिवलिंग मिला दबा देखा , जी हां मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में यह खबर मिली है | चाँदी के इस शिवलिंग को नदी से निकालने के बाद गांव के मंदिर ले जाया गया | इसके बाद मंदिर में ग्रामीणों ने शिवलिंग की पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी | वहीं, दूसरी शिवलिंग मिलने की सूचना मिलने पर दोहरीघाट थाने की पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शिवलिंग को थाने ले आई | जानकारी हो कि बहुत सारे लोगों का मानना है कि यह शिवलिंग चांदी का है | हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है कि शिवलिंग किस चीज या धातु का बना हुआ है | जैसे-जैसे लोगों को शिवलिंग के बारे में जानकारी हो रही है, वह दोहरीघाट थाने में आकर उसके दर्शन कर रहे हैं |