स्कूल एजुकेशन और यूपीसीएल मे किसी एक टीम के हाथ होगी सचिवालय कप, कल फाइनल
Posted by Pehchanexpress Admin on Thursday, October 10, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच स्कूल एजुकेशन एवं सचिवालय ए के बीच खेला गया। स्कूल एजुकेशन ने पहले खेलते हुए 05 विकेट पर 201 रन बनाए। शैलेंद्र रौथान ने 102 और प्रभात ने 35 रन बनाए। राहुल जेटली ने 03 और आशुतोष विमल ने 2 विकेट लिए। जवाब में सचिवालय ए की टीम 83 रनों पर ऑल आउट हो गई । आशुतोष विमल ने 23 रन बनाए। प्रभात सिंह पुंडीर ने 04 और दीपक ने 03 विकेट लिए। इस तरह स्कूल एजुकेशन ने मैच 118 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र रौथान को दिया गया। यहां दूसरा सेमीफाइनल मैच यूपीसीएल एवं यूजेवीएनएल के बीच खेला गया। यूपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए 06 विकेट पर 157 रन बनाए। शेखर पाठक ने 47 और शुभम भंडारी ने 41 रन बनाए। जसवीर ने 02 विकेट लिए। जवाब मे यूजेवीएनएल की टीम 20 ओवरों में 09 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। नवीन जोशी ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। अक्षय कुमार सिंह ने 05 विकेट लिए। इस तरह यूपीसीएल ने मैच 38 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच अक्षय कुमार सिंह को दिया गया। कल स्कूल एजुकेशन एवम यूपीसीएल के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।