स्कूल जा रही छात्रा को स्कूल बस ने कुचला, मौत
रुद्रपुर। घर से विद्यालय जा रही सात वर्षीय छात्रा को एक निजी स्कूल के बस चालक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और बस को घेर लिया। लोग घटना स्थल पर बैठ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर रोषित लोगों शांत किया। मामला शांत होने के बाद शव पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बमनपुरी बिलासपुर यूपी हाल प्रीत विहार निवासी संदीप शर्मा परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है। उसकी 7 वर्षीय पुत्री नेहा शर्मा अपने घर से स्कूल के लिए निकली। तभी जीडी गोयनका स्कूल की बस आई और ड्राइवर बस को बैक करने लगा। जिससे बस के पीछे आ रही छात्रा नेहा बस की चपेट में आकर वह पिछले टायर से कुचली गई। मौके पर खड़े लोगों ने शोर मचाया तो बस चालक ने बस आगे की। नेहा की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नेहा के परिजन वहां आ पहुंचे और नेहा का शव देखकर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने चालक पर बिना हेल्पर के बस बैक करने व लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बस में तोड़फोड़ व चालक से भी हाथापाई की कोशिश की गई। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर,एसएसआई कमाल हसन मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में एक मैडम कंडक्टर की सीट पर बैठी थी। बाद में सीओ सिटी अनुषा बडोला पहुंची। उन्होंने चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोतवाल ने बताया कि चालक को मय बस के हिरासत में ले लिया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर सूचना पर विधायक शिव अरोरा भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी।