पैरा एथलेटिक्स जूनियर नेशनल में शान्ति झरिया करेंगी प्रतिभाग, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Wednesday, July 10, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | बंगलुरू के कंटीरवा स्टेडियम ने 15 से 17 जुलाई तक होने वाली पी सी आई की सब जूनियर और जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स में भाग लेंगी।शांति अकेली लड़की हैं जिन्होंने 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में क्वालीफाई किया है।उनकी कैटेगिरी टी 12 है।यानी वे अल्प दृष्टि दिव्यांग हैं।शांति मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और 2021 में कक्षा नौ में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय की कक्षा नौ में दाखिला लिया था।अब वे 17 वर्ष की हैं। उनसे उनके कोच को भी बहुत उम्मीद है।उनका यह पहला कंपटीशन है।आज तक वे ट्रेनिंग तो करती आई हैं पर कंपटीशन में भाग लेने का मौका नहीं मिला है।क्वालीफाई करने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित शर्मा जी ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया है।उन्होंने कहा बालिकाओं को भी बराबर का मौका मिलना चाहिए और अवसर का फायदा भी उठाना चाहिए।अपने आशीर्वाद स्वरूप उन्हों यही कहा।वो 12 जुलाई को देहरादून से बंगलुरू के लिए रवाना होगी।