विश्व कैंसर दिवस : शरीर में कहीं भी किसी भी गांठ को कभी भी न करे अनदेखा
संयुक्त नागरिक संगठन-देहरादून,तथा चिंत्राचल कल्याण समीति के तत्वाधान मे विश्व कैंसर-दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन
देहरादून | कैंसर-जागरूकता एवं सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि चन्द्रगुप्त विक्रम, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद, उत्तराखंड पश्चिम प्रांत, पूर्व मुख्य वार्डन, सिविल डिफेंस थे।कार्यक्रम का संचालन चौधरी ओमवीर सिंह तथा संयोजन सुशील त्यागी सहित रोहित कोचवे तथा राहुल कोचवे ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर कैसर रोग की चिकित्सा मे उल्लेखनीय सेवाओ के लिए डॉ. पंकज गर्ग, तथा विभाग प्रमुख डॉक्टर अजीत तिवारी ,डॉ.दौलत सिंह, वरिष्ठ सलाहकार, कैंसर विभाग, दून मेडिकल कॉलेज सहित डॉ.मनोज विश्वाश, वरिष्ठ सलाहकार, यूरोलॉजी विभाग,डॉ तन्वी खन्ना, वरिष्ठ सलाहकार, कैंसर विभाग,डॉक्टर अमन गुप्त,डॉ. अजीत गैरोला, पूर्व उप निदेशक.स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में डॉक्टरों की राय थी कि शरीर में कहीं भी किसी भी गांठ को कभी भी अनदेखा न करें। धूम्रपान गुटका, शराब, प्रदूषण भी इसके कारण है।शुरुआत में ही शक होने पर जांच कराई जानी जरूरी है। रोगी का आत्मविश्वास भी होना चाहिए, परिवार में घबराहट पैदा करने की जगह सभी तरीके की जांच कर कर चिकित्सकों की सलाह अनुसार कीमोथेरेपी,सर्जरी, रेडियोलोजी आदि कराई जानी चाहिए। व्यायाम, पैदल चलना भी आवश्यक है। वक्ताओं ने कहा कोरोना काल तथा डेंगू में रोगियों की सूचनाओ को संकलित करने और चिकित्साा उपलब्ध कराने हेतु राज्य स्तर पर जिस प्रकार सोशल मीडिया का उपयोग केन्द्रीकृत करते हुए एपस आदि बनाए गए और इससे रोगियों को दवाईया, वैक्सीन,खून तथा प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने में बहुत आसानी हुई।ठीक उसी तरह राज्य में कैंसर रोगियों के आंकड़े जो दुर्गम तथा सुगम दोनों क्षेत्रों में निवास करते हैं उनको निकट जिला अस्पतालों में सुविधाऐ उपलब्ध कराई जा सकती हैं। राज्य के सभी जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन तथा पीटी स्कैन मशीनों को भी लगाए जाने की वक्ताओं ने सरकार से जनहित मे मांग की।उपस्थित गणमान्य नागरिकों में ठाकुर शेर सिंह, एसएस नेगी, नंदकिशोर त्रिपाठी, आरपी सिंह,एसके शर्मा,इंसास लहक, भीम बहादुर खत्री, अनिल सहगल, जसविंदर कौर, जीएस जस्सल,ठाकुर आरएस एस कैनथुरा, महेंद्र सिंह तोमर, डॉ विजय प्रसाद डिमरी,पीडी तेलंग, मुमकेश नारायण शर्मा, शक्ति प्रसाद डिमरी, विवेक तोमर, आईपीएस रावत, डॉ डीएन जौहर,विजय राज, सरिता, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा, ताराचंद गुप्ता, तनवीर सिंह, दीपचंद शर्मा, विशंभर नाथ बजाज, जयपाल सिंह, एस एस कोठियाल, प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूरी, गंभीर सिंह, सुनील अग्रवाल, गुलिस्ता खानम,नाजिया, दिनेश शर्मा, जगदीश बावला, विवेक अग्रवाल, चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, उमा,आशा लाल,मदनलाल, डॉक्टर रमा गोयल, सुमित प्रजापति, नवीन कुमार डडोनना सहित भारत विकास परिषद से सम्बद्ध महिलाऐ भी मौजूद थी।