शेफाली रावत, अक्षरा राना और शीतल कुमारी भरेंगी जापान की उड़ान, जानिए खबर
देहरादून | राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में अध्यनरत शेफाली रावत, अक्षरा राना और शीतल कुमारी जापान की उड़ान भरने वाली है | जी हां यह तीनों खिलाड़ी 14 मार्च को टोक्यो के लिए इंडियन वुमन ब्लाइंड फुटबॉल टीम के संग रवाना होंगी | जापान के साथ दो मैच खेलने हैं इन खिलाड़ियों को जो एक 16 को और दूसरा 17 मार्च को खेला जाएगा | इस दौरे की खासियत है कि इसमें एक मैच टर्फ में खेला जाएगा और दूसरा वुडन फ्लोर पर |शेफाली रावत और अक्षरा राना इससे पूर्व भी दोनों ने ब्लाइंड फुटबॉल में बर्मिंघम में इंडिया के लिए प्रतिभाग किया है | जबकि शीतल पहली बार इंडिया को रिप्रेजेंट करेगी, विदित हो कि जापान की टीम विश्व में नंबर 1 तथा इंडिया दूसरे स्थान पर काबिज है | तीनों खिलाड़ी की इस सफलता पर संस्थान में खुशी का माहौल है और इनसे सभी खेलने वालों को साहस और प्रेरणा मिली रहती है |