शिक्षकों को उनके आवास पर जाकर किया गया सम्मानित
ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन उत्तराखंड द्वारा सराहनीय पहल
देहरादून | आज पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षा विद सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया । ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन उत्तराखंड ने क्लेमेंटटाउन भारुवाला ग्रांट क्षेत्र में रह रहे विद्वान शिक्षकों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड ने कहा कि यह दिन शिक्षकों के समर्पण मेहनत और उनके योगदान का समय है हर कामयाबी के पीछे एक शिक्षक का हाथ होता है जो कभी हार नहीं मानता। शिक्षक वह होता है जो हमें सपने देखने और उनको पूरा करने के लिए प्रेरित करता है,गुरु व दीपक है जो खुद जलता है तथा दूसरे को राह दिखाता है ।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्रीमति शकुंतला क्रिस्टोफर( पूर्व प्रधानाचार्य जगाधरी), श्रीमती बालकुमारी( पूर्व प्रधानाचार्य जौनपुर टिहरी गढ़वाल ), श्रीमति नर्मदा राय (पूर्व शिक्षक सेंट्रल स्कूल गड़ी कैंट), श्री सत्यवीर सिंह आर्य (पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज गंगोह), श्री पी पठानिया जी (पूर्व शिक्षक सेंट मैरी स्कूल क्लेमेंट टाउन) । संगठन के पदाधिकारी में सूरत लाबा, सुदामा सिंह, उमाराई, आयुष गौड ,रामजीलाल आदि उपस्थित थे।





















