शिक्षक करण सांगवान के बाद शिक्षिका बबिता ने कहा ” पढ़े लिखे ही बने प्रधानमंत्री और मंत्री “
नई दिल्ली | अनएकेडमी द्वारा बर्खास्त शिक्षक करण सांगवान का ‘शिक्षित उम्मीदवारों’ को वोट देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है। इसी बीच एक अन्य टीचर बबिता मैडम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह छात्रों को कैसे उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए, उसपर बात कर रही हैं। बबीता मैडम का अपना एक यूट्यूब चैनल है, जो ‘आईसीएस a to z’ नाम से है। बबीता मैडम एक आईसीएस कोचिंग सेंटर में भी पढ़ाती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बबीता मैडम कह रही हैं कि वोट देते वक्त कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। वो ये भी कह रही हैं कि भारत में पढ़े-लिखे नेताओं की जरूरत है।