शिवम सिंह नेगी पर गर्व कर रहा रंसवा गाँव , जानिए ख़बर
देहरादून | शिवम सिंह नेगी पूर्णतः दृष्टि दिव्यांग हैं और अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी हैं | राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में ही अपनी ब्लाइंड फुटबॉल की ट्रेनिंग अपने कोच नरेश सिंह नयाल के साथ करते हैं।यह उनके जीवन का एक सुनहरा अवसर है। वे पहले भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिनका सिलेक्शन इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन(IBFF) द्वारा किया गया है।उत्तराखंड और संस्थान के लिए यह बड़े ही हर्ष का विषय है | शिवम सिंह नेगी 4 मई से 10 मई 2025 तक मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता का हिस्सा बने है । शिवम सिंह नेगी पौड़ी गढ़वाल जिले के रंसवा गाँव के रहने वाले हैं तथा उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा शुरुआत से ही राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के आदर्श विद्यालय से की है। इस चयन से उनके परिवार और गांव में भी खुशी की लहर है





















