शूटर्स वर्ल्ड शूटिंग अकादमी के बच्चों ने 13 गोल्ड और 10 सिल्वर मेडल जीत बढ़ाया मान, जानिए खबर
देहरादून | शूटर्स वर्ल्ड शूटिंग अकादमी के बच्चों ने 13 गोल्ड और 10 सिल्वर मेडल जीतकर अपने प्रतिभा का शानदार परिचय दिया है | एकेडमी के कोच अक्षय आनन्द बताया कि 66 साल की सुरेन्द्र कोर ने 10 मी0 एयर पिस्टल वर्ग में जीता गोल्ड मेडल । 10 मी0 एयर राइफल में राधिका थापा ने 400 में से 392 स्कोर कर गोल्ड जीता साथ ही टीम इवेंट में मेहूल राणा और रिया नेगी में गोल्ड जोता । 10 मी अंडर – 21 में अंशिका ने गोल्ड और आराध्या जोशी ने सिल्वर जीता साथ टीम में गोल्ड भी जीता । वही मयंक बफिला ने अंडर 16 की ग्रुप में गोल्ड मेडलिस्ट रहे | 10मी0 पिस्टल में कशिश रावत ने 600 में से 561 स्कोर कर व्यक्तिगत गोल्ड और उन्नती ने सिल्वर जीता । 10मी पिस्टल डेफ केटेगरी में समरिद्ध ने गोल्ड जीता । 25 मी0 में प्रथम ने गोल्ड जीता साथ ही देव और सुम्रीत ने सिल्वर जिता । 50 मी0 टीम में शौर्य तरार और सरजन ने टीम गोल्ड जीता । 50 मी0 सिनियर में चतुर सिंह , अंकुर, ओर लक्षित राणा सिल्वर जीता । 10 मी0 में सिनियर में चरणजीत , उमेश , मनजीत, प्रथम ने सिल्वर जीता । 10 मी0 राईफल सिनियर अक्षित कुमार,सचिन और घनश्याम ने टीम में गोल्ड जीता ।10 एम एयर पिस्टल अंदर 12 में हिताश ने सिल्वर जीता | इस प्रतियोगिता में 2000 से अधिक लोगो ने भाग लिया।
प्री नेशनल के लिए हुए क्वालीफाई
आरव शर्मा, उज्जवल थापा, कमल, अजय सिंह, राधेश्याम सिंह, रोहित चंद्रा, वैभव,ख्याति शर्मा, आर्या डिमरी, अथर्व नौटियाल, शौर्या यादव इन्होंने प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है।





















