विश्व कप में श्रीलंका का सफर समाप्त ,द.अफ्रीका ने नौ विकेट से रौंदा …
विश्व कप के पहले सेमिफाइनल में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को नौ विक्केट से हर दिया है ,और इसी तरह श्रीलंका का सफर बीएस क्वाटर फाइनल में ही समाप्त हो गया |
टॉस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम मात्र 37.2 ओवर ही खेल पाई !श्रीलंका का पहला विकेट मात्र 3 रन पर गंवा दिया था |जे.पी. डुमिनी ने लगातार गेंदों पर एंजलो मैथयुज,नुवान कुलाशेकरा और थिरंदु कौसल को पवेलियन भेजकर निचले क्रम को धराशायी कर दिया |
श्रीलंकन पारी में सबसे ज्यादा रन कुमार संगकारा ने बनाये उन्होंने 45 रनों का योगदान दिया |
जबाब में साऊथ अफ्रीका ने मात्र 18 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया |134 रनों का पीछा करते हुए डी.कॉक की 75 रन की पारी ने जल्द ही मैच खत्म कर दिया |
गौरतलब है की ये श्रीलंकन क्रिकेट के दो महान खिलाडियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा का आखिरी वन डे मैच था |