समजसेवी जितेंद्र कुमार डंडोना द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग के प्रति कार्यशाला का आयोजन
देहरादून | आज पीएमश्री स्कूल(प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड पर करियर काउंसलिंग और उच्च कक्षाओं में विषय चयन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वित्तीय सलाहकार जितेंद्र कुमार डंडोना ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया एवं उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी हेतु टिप्स भी दिए। बालिकाओं के कई प्रश्न, उत्तर एवं आशंकाओं का भी समाधान किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेमलता बोड़ई, श्रीमती लक्ष्मी यादव एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। स्कूल में इस तरह के सत्र भी भविष्य में आयोजित किए जाएंगे जिससे विद्यार्थी परीक्षाओं में अधिक अंक प्राप्त कर भविष्य में अच्छे पदों पर आसिन हो सकें।






















