संगठन मजबूती को लेकर कांग्रेस की हुई बैठक, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Tuesday, December 24, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | भारूवाला ग्रांट वार्ड 79 में कांग्रेस की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा मौजूद रहे ।
बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ जन व महिलाओं से विचार विमर्श किया गया एवं संगठन की मजबूती के बारे में उनसे राय मांगी गई । इस मौके पे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास सबसे ज्यादा उन्ही के मुख्यमंत्री रहते हुए हुआ इसका प्रमाण क्षेत्र में लगे समस्त निर्माण कार्यों के बोर्ड है। आज भाजपा अपनी सरकार होने के बावजूद भी सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं कर पा रहे है, पूरे प्रदेश की सड़कों में जगह जगह गड्ढे है जिसकी वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशिष्ट अदिति के रूप में मौजूद लालचंद शर्मा जी ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि है,भाजपा के शासन में महंगाई चरम पर है और महंगाई से सभी आमजन त्रस्त हैं, आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।संचालन कर रहे कांग्रेसी नेता पीयूष गौड़ ने कहा कि क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई नया कार्य नहीं हुआ है, क्षेत्र में सारे विकास कार्य कांग्रेस की ही देन है। बैठक में नि वर्तमान पार्षद हरिप्रसाद भट्ट, रमेश कुमार मंगू, आबिद, नूर हसन, एजाज सिद्दीकी, ओम प्रकाश सती, ललित थापा, वार्ड अध्यक्ष सुरेंद्र थापा, डी एस छेत्री, मन बहादुर, रवि विश्वास राय, ड़बर राय, बिना, कुसुम, स्वा, रेखा, मीना, नीतू,अशोक लिंबू, मनीष शर्मा, जगत थापा, डी बी आले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।