भूमि विधेयक पर अन्ना को मिला सोनिया का साथ
समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा कांग्रेस को लिखे पत्र के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिखा है कि वह इस बात से सहमत हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार जो भूमि अधिग्रहण विधेयक लायी है वो किसानों के हित में नहीं है और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर जंग जारी रखेगी। उन्होंने आगे लिखा कि हर मंच पर कांग्रेस उस विधेयक का विरोध करेगी।
हजारे को लिखे पत्र में सोनिया ने कहा, “मैं आपकी इस बात से सहमत हूं कि संसद में राजग सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश और संशोधित विधेयक बिल्कुल भी किसानों के हित में नहीं है।”
आपको बताते चले की मंगलवार को 14 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी और उनसे मांग की थी की कि वह सरकार के इस विधेयक को आगे न ले जाने दें |
गौरतलब है की लोकसभा में सरकार ने बहुमत के कारण भूमि विधेयक आसानी से पारित करा लिया, परन्तु राज्य सभा में बहुमत ना होने के कारण सरकार को अन्य दलों के समर्थन की भी आवश्यकता है, क्योंकि राज्यसभा में अकेले बीजेपी के पास बहुमत के आँकड़े नही है और यदि इस सत्र में बिल पास नही होता है तो सरकार द्वारा पहले पारित अध्यादेश रद्द हो जाएगा, क्योंकि उसकी वैध्यता 4 अप्रैल तक ही है |
आगे देखना होगा अन्ना के भूमि विधेयक के खिलाफ आंदोलन सोनिया के मिले साथ के बाद कितना बल मिलता है, परन्तु अन्ना हजारे को स्वयं चिट्ठी लिखकर समर्थन का पत्र देने के अपने राजनितिक निहितार्थ तो है ही |