“टीचर्स स्पोर्ट्स मेनिया” में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के छात्रों ने किया प्रतिभाग
देहरादून | आगामी टीचर्स डे के मौके पर टीचर्स स्पोर्ट्स मेनिया आज 3 सितंबर को पेसिफिक माॅल मे मनाया गया । इसका आयोजन यंग इंडियन्स एवं पेसिफिक मॉल देहरादून द्वारा किया गया जिसमें कि अन्य स्कूलों के साथ-साथ राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया एवं इसी संस्थान के सामुदायिक रेडियो स्टेशन 91.2 Nivh Hello Doon ने इस कार्यक्रम में रेडियो पार्टनर की भूमिका निभाई और दृष्टि दिव्यांगजनों के प्रति एम्पैथी डिवेलपमेंट हेतु व डिसेबिलिटी अवेयरनेस के लिए अंतर्चक्षु कार्यक्रम का आयोजन भी संस्थान के रेडियो द्वारा किया गया । पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में एन.आई.ई.पी.वी.डी के मॉडल स्कूल के दृष्टि दिव्यांग प्रतिभागियों सुरेंद्र सिंह कक्षा 12वीं के छात्र व आशीष दूबे कक्षा 10वीं के छात्र के साथ अन्य विद्यालयों के साइटिड प्रतिभागी चेस प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए। एन.आई.ई.पी.वी.डी संस्थान के ही टीसीएबी विभाग के ब्रेल इंस्ट्रक्टर रोहित ने चेस प्रतियोगिता के फाईन्ल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
खबरे और भी ….
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा द्वारा आज संस्थान के विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ हिमांशु दास जी के द्वारा संस्थान के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कराया गया, माननीय संयुक्त सचिव जी के द्वारा किए गए निरीक्षण के उपरांत उन्होंने संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया, इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभागों जैसे आदर्श विद्यालय, बोलता पुस्तकालय, राष्ट्रीय ब्रेल लाइब्रेरी, शीघ्र हस्तक्षेप विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, प्रशिक्षण केंद्र व मूल रूप से संस्थान एवं देश के प्रथम ब्रेल प्रेस आदि विभागों का गहराई से अध्ययन किया व विभिन्न विभागों के विषय में संस्थान के निदेशक ने मुख्य अतिथि को गहराई से सभी विभागों के विषय में जानकारी दी l