जासूसी के शिकार हुए ये वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी
अभी हाल ही में राहुल गांधी के दफ्तर और घर पर उनसे जुड़ी जानकारी मांगने को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बनाया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस उपाध्यक्ष की जासूसी करवा रही थी। वैसे इस मुद्दे पर केंद्र सरकार संसद में सफाई दे दी। लेकिन ऐसा भी नही है की नेताओं पर जासूसी के आरोप लगना कोई नई बात हो । कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी और मीम अफजल ने भी अब ऐसे ही कुछ आरोप लगाये है |
राशिद अल्वी, नेता कांग्रेस
राशिद अल्वी, नेता कांग्रेस
राशिद अल्वी का कहना है, “इस तरह की घटनाएं मेरी जिंदगी में भी कई बार हुई है। लगभग 11 साल पहले अटल जी की सरकार में मुझे लगा कि मेरा फोन टेप हो रहा है तो मैंने इस संबंध में पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में केस भी दर्ज करवाया था। उस समय मैं नॉर्थ एवेन्यू में रहता था। इसके अलावा, मेरे घर के टेलीफोन पर कई तरह के फोन आए। एक बार मेरे घर में चुपचाप एक आदमी घुस आया। इस तरह की घटनाएं होती रही हैं। एक बार मेरे घर में धमाका जैसा भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट भी मैंने कराई।” उनके अनुसार, पिछले नौ महीने में कई बार उन्हें ऐसा लगा कि उनका फोन टेप हो रहा है, लेकिन टेप जैसी कोई बात मेरी कभी नहीं हुई, लिहाजा उन्होंने इस पर कभी ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता मीम अफजल ने भी इसी तरह के आरोप लगाये है |
कांग्रेस के नेता मीम अफजल का कहना है कि नेताओं की जासूसी होती रहती है। अफजल के मुताबिक, “मैं खुद 1991 से 1996 से राज्यसभा का सदस्य था और कई बार लगा कि मेरी जासूसी हो रही है। कई बार टेलीफोन में अलग तरह की आवाजें सुनाई देती थी। एक बार मैंने महसूस किया कि एक शख्स मेरे पीछे है, लेकिन इन बातों पर मैं ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उसके बाद मेरा ऐसा अनुभव नहीं रहा, क्योंकि मेरे पास बड़ा पद और सिक्युरिटी कभी नहीं रही।”
कांग्रेस के नेता मीम अफजल का कहना है कि नेताओं की जासूसी होती रहती है। अफजल के मुताबिक, “मैं खुद 1991 से 1996 से राज्यसभा का सदस्य था और कई बार लगा कि मेरी जासूसी हो रही है। कई बार टेलीफोन में अलग तरह की आवाजें सुनाई देती थी। एक बार मैंने महसूस किया कि एक शख्स मेरे पीछे है, लेकिन इन बातों पर मैं ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उसके बाद मेरा ऐसा अनुभव नहीं रहा, क्योंकि मेरे पास बड़ा पद और सिक्युरिटी कभी नहीं रही।”
ये दोनों ही बाते इस बात की तस्दीक करती है की नेताओ की जासूसी कोई नई बात नही है, बस इस पर हंगामा कांग्रेस उपाध्यक्ष से जुड़े होने के कारण अधिक हुआ है |