केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा, संजय सिंह ने कहा पीएम मोदी है तानाशाह
नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया | सरकार दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अध्यादेश लेकर आई है | सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकार केंद्र सरकार ने इस अध्यादेश के जरिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दे दिए हैं | अध्यादेश में साफ लिखा गया है कि दिल्ली यूनियन टेरिटरी है लेकिन विधायिका के साथ | दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति कार्यालय कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थान और अथॉरिटीज काम कर रही हैं | सुप्रीम कोर्ट समेत कई संवैधानिक संस्थाएं हैं | विदेशी और तमाम ऑफिस हैं | ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है | वही इस मामले पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह एक तानाशाह हैं | वह ना अदालत मानते हैं ना संविधान मानते हैं | सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अध्यादेश लाया गया है, जिसने कहा था चुनी हुई सरकार के पास अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार होना चाहिए.”