आडवाणी, उमा भारती सहित 20 को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
22 साल पुराने बाबरी मस्जिद केस में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, साध्वी ऋतम्भरा, विनय कटियार सहित 20 लोगो को नोटिस भेजा है | कोर्ट ने नोटिस देते हुए कहा की इस मामले में 4 हफ्तों के अंदर जवाब दाखिल करना होगा | सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट व सीबीआई को भी नेताओ को बरी करने को लेकर नोटिस भेजा है |
गौरतलब है की इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिला एक याचिका पर यह नोटिस दिया गया है | इस याचिका में इलाहबाद हाईकोर्ट को उस फैसले को चुनौती दी गयी है, जिसमे आडवाणी सहित 20 लोगो को बाबरी मस्जिद तोड़ने के आरोप में बरी कर दिया था | अब सुप्रीम कोर्ट ने इन्ही बीस लोगो को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है | साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से भी पूछा है की किन कारणों से 20 लोगो के नाम आपराधिक साज़िश से हटाए गये |
आपको बताते चली की यह याचिका फैजाबाद के हाजी महमूद अहमद ने दाखिल की है, गौरतलब है की यह रामजन्मभूमि विवाब केस से 45 से जुड़े रहे है | अहमद भी रामजन्मभूमि विवाद के दौरान हुई हिंसा के भुक्तभोगी है | उनका घर हिंसा के दौरान दंगाइयो ने तोड़ दिया था |