सूर्यकुमार यादव के इस खेल से सचिन भी अचंभित, जानिए खबर
खेल कोना | सूर्यकुमार यादव आईपीएल के मौजूदा सीजन में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक, कोलकाता नाइटराइडर्स के वेंकटेश अय्यर और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली है। मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपना पहला शतक लगा दिया है। सूर्यकुमार ने शुक्रवार (12 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में नाबाद 103 रन की पारी खेली। उन्होंने 49 की पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210.20 का रहा। सूर्यकुमार ने अपनी शतकीय पारी में कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए। इस मैच में 27 रनों से गुजरात की टीम को मुंबई ने हरा दिया है | इस दौरान सूर्य कुमार यादव की इस पारी से सचिन भी उनके बल्ले से निकले शॉट्स से अचंभित रहे |