स्वामी रामतीर्थ परिसर ग्रन्थालय को “जूडिशियल प्रोसेस” पुस्तक किया गया भेट , जानिए खबर
देहरादून/टिहरी | हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, स्वामी रामतीर्थ परिसर,बादशाहीथाल,विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एस.के.चतुर्वेदी द्वारा एडिटेड बुक जूडिशियल प्रोसेस ,की एक प्रति परिसर ग्रन्थालय के लिये परिसर निदेशक प्रो ए. ए. बौड़ाई द्वारा दिया गया। यह पुस्तक ग्रन्थालय के रीडिंग रूम में छात्रों के पढ़ने हेतु उपलब्ध रहेगा। जूडिशियल प्रोसेस पेपर /विषय देशभर में स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों , प्राइवेट संस्थानों में चल रहे स्नाकोत्तर पाठ्क्रम /एल एल एम में अनिवार्य पेपर के तौर पर पढ़ाया जाता है। यह पुस्तक जुडिशल प्रोसेस पेपर के पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किया गया है। इस पुस्तक को पढ़ने से निश्चित रूप से एल एल एम के छात्रों को इस पेपर में मददगार होगी। पुस्तक का प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक थॉम्पसन रेउटर्स द्वारा किया गया है।