T – 20 ऊर्जा कप 2020 : वर्ल्ड बैंक ने जल संस्थान को 87 रन से हराया
विपिन तोमर ने लगाया शतक
आज मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता रोहित चौहान ( राजा ) ,युवा नेता दीपक सकलानी और युवा नेता चेतन शर्मा रहे
देहरादून | T – 20 ऊर्जा कप 2020 के प्रतियोगिता में आज जल संस्थान और वर्ल्ड बैंक के बीच मैच खेला गया । जिसमे वर्ल्ड बैंक ने 87 रन से जीत दर्ज की । युवा वर्ल्ड बैंक 18 ओवर में 7 विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर जल संस्थान की टीम को दिया | वर्ल्ड बैंक की तरफ से विपिन तोमर ने 139 की शतकीय पारी खेली | लक्ष्य का पीछा करते हुए जल संस्था 18 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी | वर्ल्ड बैंक के मनीष सेमवाल ने 6 विकेट प्राप्त किए । इस प्रकार वर्ल्ड बैंक 87 रन से जीत दर्ज की |
आज के मैन ऑफ द मैच वर्ल्ड बैंक के खिलाड़ी विपिन तोमर रहे | आज मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता रोहित चौहान ( राजा ) ,युवा नेता दीपक सकलानी और युवा नेता चेतन शर्मा रहे | ऊर्ज़ा कप के आयोजनकर्ता किरन सिंह , राहिल राणा, नितिन बंसल , मनोज चौहान मौजूद रहे |
आज अम्पायर की भूमिका संजय सेम, रजत धीमान और सुभाष धीमान ने निभाई |























