टी 20 क्रिकेट : वॉरियर्स और विंग्स की टीम पहुँची सेमीफाइनल में
अंतर सचिवालय टी 20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी
देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच सचिवालय वॉरियर्स एवम सचिवालय लायंस के बीच खेला गया। टीम वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवरों में 05 विकेट पर 165 रन बनाए। जितेंद्र ने 63 और पवन असवाल ने 28 रन बनाए। सचिवालय लायंस की तरफ से गेंदबाजी में प्रमोद कुमार ने 02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम ने कुल 20 ओवरों में 09 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। मदन ने 21, दीपक और संदीप ने 17_17 रन बनाए। जितेंद्र ने 3 और दीपक शर्मा ने 02 विकेट लिए। इस तरह वॉरियर्स ने मैच 40 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच जितेंद्र सिंह को दिया गया। फाइटर ऑफ द मैच प्रमोद कुमार को दिया गया।
ए बनाम विंग्स
आज टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टरफाइनल ए एवम विंग्स के बीच खेला गया। ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में बिना विकेट खोए 141 रन बनाए । सागर ने 71 और टी एच खान ने 33 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंग्स की टीम ने 19 ओवरों में 09 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अरूण ने 22 और दीपक ने 19 रन बनाए। सागर ने 03, टिकराज और हरीश सैनी ने 02_02 विकेट लिए। इस तरह विंग्स ने 01 विकेट से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच सागर को दिया गया एवम फाइटर ऑफ द मैच दीपक को दिया गया।