सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता : सचिवालय हरिकेन और सचिवालय ए के बीच होगा फाइनल मुकाबला
Posted by Pehchanexpress Admin on Tuesday, November 7, 2023 · Leave a Comment

देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला मैच सचिवालय हरिकेन एवम सचिवालय पैंथर्स के बीच खेला गया। सचिवालय हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। सुनील मैंदोला ने नाबाद 74, विनोद शर्मा ने 30 रन बनाए। पैंथर्स के लिए गेंदबाजी में सौरभ उनियाल ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 151 रन ही बना पाई । प्रमोद ने 53 और सौरभ उनियाल ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में विनोद शर्मा ने 3 और अनुज, आशीष ने 2_2 विकेट लिए। इस तरह हरिकेन ने मैच 17 रनों से जीत लिया।।फाइटर ऑफ द मैच प्रमोद को और मैन ऑफ द मैच सुनील मैंदोला को दिया गया। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच सचिवालय डेंजर एवम सचिवालय ए के बीच खेला गया। सचिवालय डेंजर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवरों में 99 रन पर सिमट गई। वीरेंद्र रावत ने 23, सतवीर ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में तुलसी पचौली ने शानदार 5 विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ए की टीम ने कुल 13 ओवरों में 04 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सागर कुमार ने 49, टी एच खान ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में फाजिल ने 2 विकेट लिए। इस तरह सचिवालय ए ने मैच 06 विकेट से जीत लिया। फाइटर ऑफ द मैच फाजिल को और *मैन ऑफ द मैच तुलसी को दिया गया। फाइनल मैच राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवंबर 2023 को सचिवालय हरिकेन बनाम सचिवालय ए के बीच खेला जाएगा।