T20 विश्व कप 2022 : भारत की सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी इंग्लैंड से
खेल कोना | भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप बी में टॉप पर पहुंच गई है। 8 अंकों के साथ भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाने का काम किया। भारत को अब गुरुवार 10 नंवबर को एडिलेड के ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम की कोशिश इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश करने की होगी। 187 रनों का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 115 रनों पर ऑल आउट हो गई।