टी 20 क्रिकेट : सचिवालय ए की हुई शानदार जीत
स्वर्गीय संदीप मोहन चमोला स्मृति टी- 20 प्रतियोगिता
मैन ऑफ दी मैच रहे गौरव प्रताप
देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड मे खेली जा रही टी 20 क्रिकेट के आयोजन में आज एक मुकाबला खेला गया। मैच सचिवालय ए एवं सचिवालय इमर्जिंग स्टार के बीच खेला गया। इमर्जिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवरों में 10 विकेट पर 104 रन बनाये। राजेश वर्मा ने 32, अतुल परमार ने 15 एवं संतोष ने 12, रन बनाये। गेंदबाजी मे गौरव प्रताप ने तीन विकेट लिए। सचिवालय ए ने बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 10.4 ओवरों मे 04 विकेट खोकर प्राप्त किया। सागर ने 34, भूपेंद्र जोशी ने 24 रन बनाये। राजेश वर्मा ने 03 विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच गौरव प्रताप को दिया गया।