प्रशांत भूषण ने की थी नवीन जय हिन्द पर आपति जनक टिप्पणी – कुमार विश्वास
रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किये पार्टी नेता कुमार विश्वास के भावुक वीडियो में उन्होंने चेयर से अनुमति मांगते हुए राष्ट्रिय कार्यकारणी की एक बैठक का जो विवरण दिया | उससे आप जरुर सुनकर चौंक जायेंगे | कुमार इस वीडियो में कहा की एक बार एन.ई. की बैठक में नवीन जय हिन्द पर बात करते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि कंहा राजा भोज कंहा गंगू तेली, “कंहा योगेन्द्र यादव और कंहा नवीन जय हिंद|” कुमार आगे यह भी बताया की इस बात को सुनकर पूरी एन.ई. चुप रही पर मैं बोला, “नवीन जय हिन्द मुझसे बड़ा नेता…
बहुत जल्द नई पार्टी बना सकते है योगेन्द्र-प्रशांत
नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी की सभी डिसीजन मेकिंग बॉडी से बाहर कर दिए गये प्रशांत और योगेन्द्र यादव जल्द ही एक नई पार्टी बनाकर पहले से ही मुश्किलों में फंसी आप और अरविन्द केजरीवाल को और अधिक परेशानियों में डाल सकते है | यदि योगेन्द्र यादव के करीबियों व सूत्रों की बात माने तो जल्द ही दोनों आप से निकाले गये अन्य नेताओ के साथ मिलकर नई पार्टी बनाने का एलान कर सकते है | जन्हा राजनितिक विश्लेषक इसे मात्र योगेन्द्र गुट द्वारा केजरीवाल पर दबाव बनाने के रूप में देख रहे है,वंही दूसरी और योगेन्द्र यादव और…
लोकपाल के पद से हटाये जाने पर खफा हुए एडमिरल रामदास
आम आदमी पार्टी के आतंरिक लोकपाल रहे एडमिरल रामदास ने उन्हें पद से हटाए जाने पर मिडिया में एक बयान जारी कर बताया की वह अब भी पार्टी नेताओ के फ़ोन का इंतजार कर रहे है, जिसमे उन्हें हटाने की पुष्टि हो | उनका कहना है की आप नेताओ ने उन्हें हटाने से पूर्व बताना तक बेहतर नही समझा | गौरतलब है की, पार्टी ने रविवार को हुई आपतकालिक राष्ट्रिय कार्यकारणी की मीटिंग में एडमिरल रामदास और प्रशांत भूषण की अनुशासन समिति से छुट्टी कर दी | पार्टी ने तीन सदस्यीय नई लोकपाल समिति का गठन भी कर दिया |…
केजरीवाल समर्थको ने केजरीवाल के समर्थन में वायरल किया यह वीडियो
आम आदमी पार्टी में लगातार हो रही फजीहत के बावजूद उसके वोलेंटियर्स उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे है | वोलेंटियर्स द्वारा यह वीडियो लगातार सोसल मिडिया पर वायरल की जा रही है | देखे आखिर क्या है इस वीडियो में ?
केजरीवाल का बीजेपी मेयरो को फंड पर No
दिल्ली में भले आम आदमी पार्टी की सरकार बन गयी हो, परन्तु दिल्ली के तीनो नगर निगमो पर कब्जा बीजेपी का ही है |इसलिए कई प्रशासनिक मामलो में टकराव की स्थिति हमेशा बनी रहती है | ताज़ा मामला बीजेपी के तीनो मेयरो द्वारा दिल्ली से सरकार से धन की मांग का है | जब तीनो मेयर मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास सचिवालय अपनी मांग लेकर गये तो केजरीवाल ने उन्हें केंद्र से सहयोग के लिए कहा | उत्तर दिल्ली नगर निगम के महापौर चंडोलिया का कहना है की , ‘उत्तर निगम पर 1400 करोड़ रुपये का कर्ज है, इसलिए हम दिल्ली…
आप ने पार्टी लोकपाल के बारे में मिडिया में आई खबर का किया खंडन
दोपहर बाद से ही आम आदमी पार्टी के लोकपाल एडमिरल राम दास के बारे में सभी प्रमुख मिडिया संस्थानों द्वारा यह खबर चलाई जा रही थी की पार्टी नेशनल काउन्सिल की बैठक में लोकपाल बदलने का प्रस्ताव रख सकती है | जैसे ही यह खबर मिडिया में आने लगी और सभी सोसल साइट्स पर वाइरल होने लगी तो “आप” ने तुरंत इस खबर का खंडन करते हुए अपनी वेबसाईट पर एक पत्र डाला है, जो ज्यों का त्यों आपको नीचे लिखा मिलेगा – AAP condemns speculation about Admiral Ramdas The Aam Aadmi Party strongly condemns mischievous news reports in…
आप की हो सकती है मान्यता रद्द, चुनाव आयोग का नोटिस
दिल्ली की ऐतिहासिक जीत के बाद पहले ही अंदरूनी कलह में उलझी आम आदमी पार्टी को अब चुनाव आयोग ने भी एक झटका दिया है |गौरतलब है आयोग ने आप सहित 6 दलों को लोकसभा चुनाव के दौरान खर्च का ब्यौरा दाखिल ना करने पर मान्यता रद्द करने की चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस भेजा है |साथ ही यह भी कहा है की यह नोटिस अंतिम है , आयोग का कहना है की इस मामले में दो बार रिमाइन्डर भेजे गये परन्तु जवाब ना मिलने पर यह कदम उठाया गया | चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) नियम की धारा…
आप ने मानी योगेन्द्र यादव की मांग
लगता है आम आदमी पार्टी में मचे घमासान पर अब विराम लग सकता है, पार्टी ने पी.ए.सी. से बाहर निकाले गये योगेन्द्र यादव की बात मानते हुए पी.ए.सी. में यह फैसला लिया है की पार्टी दिल्ली के बाहर अन्य राज्यों में भी अब पैर पसारेगी | सूत्रों के अनुसार कल अरविंद केजरीवाल के घर हुई पीएसी की बैठक में आप के विस्तार को पर चर्चा हुई । पार्टी ने तय किया है कि वह अब दिल्ली से बाहर राष्ट्रीय राजनीति में भी कदम रखेगी। दिल्ली चुनाव के बाद से ही पार्टी के दो धडो में इसी बात का झगड़ा था…
केजरीवाल देंगे संयोजक पद से इस्तीफा, कुमार विश्वास, संजय सिंह और आशुतोष संयोजक पद की रेस में सबसे आगे |
यदि एक अंग्रेजी वेबसाईट की बात पर यकीन करे तो उसके अनुसार आम आदमी पार्टी की 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक अरविंद केजरीवाल संयोजक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उसी बैठक में कुछ दिन पहले पी.ए.सी. से बाहर निकाले गये योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से भी बाहर किया जा सकता है। वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में संजय सिंह, कुमार विश्वास या आशुतोष में से किसी एक के नाम पर राष्ट्रिय परिषद मोहर लगा सकती है | गौरतलब है की अरविंद…