ऑस्ट्रेलिया ने जीता विश्वकप 2015
184 रन के आसान लक्ष्य का का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 33.1 ओवर लक्ष्य प्राप्त करते हुए पांचवी बाद इस ख़िताब पर कब्जा किया | मालूम हो की ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 101 गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया | ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने इस आखिरी वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेल कर इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया | इससे पहले पहली पारी खेल रही न्यूजीलैंड की टीम को मिशेल जानसन, जेम्स फॉकनर और मिशेल स्टार्क ने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 45 ओवरों में ही कीवी टीम को चलता कर दिया…
धोनी की सेना की बुरी हार, ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भिड़ेगा न्यूजीलैंड से
विश्वकप 2015 के दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक के सभी मैचो में अजय रही धोनी की सेना 95 रनों से करारी मात दी | अब तक के सभी मैच जितने वाली टीम को इस मुकाबले में को मुंह की खानी पड़ी | पुरे मैच में कंही भी ऐसा नही लगा की टीम इण्डिया यह मैच जीत सकती है | जन्हा एक और कंगारू टीम के खिलाडियों ने पहले खेलते हुए 328 रन बनाकर भारत को एक बड़ी चुनौती दी, वंही दूसरी ओर भारत की पारी शिखर धवन की अच्छी शुरुवात के बावजूद लडखडा कर गिर गयी |…