बाल मजदूरी करानें वालों को कानून का नही रहा भय
देहरादून। बच्चों का भविष्य राष्ट्र निर्माण में एक अहम योगदान रखता हैं बच्चों से ही आने वालें समय में देश का दिशा एवं दशा तय होता हैं लेकिन पूरे देश की बात दूर उत्तराखण्ड़ राज्य में ही अनेक बच्चें से बधुंआ बाल मजदूरी कराया जाता हैं। हाल ही में देहरादून की एक एन.जी.ओ. के माध्यम से देहरादून में दो स्थानों पर एक ओगल (टर्नर रोड़) एवं एक ड़़ी.एल रोड़ देहरादून सी.ड़ब्लू.सी द्वारा छापा मारा गया। सर्वप्रथम ड़ी.एल रोड़ सिथत एक हाँस्टल संचालक के यहाँ एक लड़की को बधुंआ बाल मजदूरी के तहत छापा मारा गया। आश्चर्य हुआ जब संचालक पुलिस…