राजनेताओ के बच्चे भी पढेगे अब सरकारी स्कूलों में ?
नई दिल्ली में एक मीडिया गु्रप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारत राज्यों से मिलकर ही बनेगा। हर राज्य की अपनी समस्या है, इसलिए सबकी भावनाओं का ध्यान रखना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संघीय लोकतंत्र में केन्द्र एवं राज्य को मिलकर कार्य करना है। भारत राज्यों से मिलकर बना है। इसे अम्बेडकर जी से लेकर गांधी जी ने संवारने का कार्य किया हैं। योजना आयोग एक ऐसी पद्धती थी, जिसमें राज्यों की योजनाओं के स्वरूप में अन्तर होता, तो वहां चर्चाएं होती थी, जिसकी योजना आयोग स्वीकृति देता था, और उसी…